सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगी 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि
सड़क हादसों में लोगों की मौत न हो, इसके लिए अब सरकार घायलों को अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। गुड समैरिटन (नेक आदमी) नामक योजना के तहत यह राशि व प्रमाण पत्र मददगार को मिलेगा। अक्सर देखा जाता है कि सड़क हादसों में कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार किया जाता है। यह घायल का वह कीमती वक्त होता है, जिसमें अगर उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया जाए तो उसकी जान बच जाती है, लेकिन देरी होने पर वह दम तोड़ देता है।