सड़क पर चलते-चलते अचानक ऑटो में भड़की आ#ग

Spread the love

शहर के बीचो-बीच आईटीआई चौक पर अचानक ऑटो में आ#ग भड़क गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर चलते – चलते ऑटो में शॉर्ट सर्किट हो गया और ऑटो में आ#ग लग गई। जैसे ही ऑटो चालक को आग लगने का आभास हुआ उसने ऑटो को रोककर आईटीआई गेट के सामने खड़ा कर दिया। ऑटो को खड़ा करते ही देखते ही देखते ऑटो धूं-धूं कर जलने लगा।  मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं को घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के 10 मिनट के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आ#ग पर नियंत्रण पाया जा चुका था। वहीं घटना की सूचना मिलने के उपरांत सदर थाना की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी व स्थानीय दुकानदार प्रवीण कुमार ने बताया कि बाल्टियों से पानी फेंक कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।ऑटो चालक सुधीर कुमार निवासी रवि नगर मंडी ने बताया कि वह ऑटो लेकर सेरी बाजार से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। आईटीआई चौक के पास पुल पर चलते-चलते ऑटो में अचानक आ#ग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनका ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया है। जिससे उनका करीब 3 लाख का नुकसान हो गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक