सकारात्मक पहल: SDM ने दसवीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक लाने वाली चपरासी की बेटी को बनाया एक दिन का एसडीएम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने वाली अपने ऑफिस के चपरासी की बेटी को एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने एक दिन की एसडीएम बनाया। यही नहीं एसडीएम जतिन लाल ने अपने लिए उसके बगल में कुर्सी लगवाई है। हिना एसडीएम के मार्गदर्शन में ऑफिस की बैठकें ले रही हैं और जो भी लोग समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं उन्हें सुलझा रही हैं। एक दिन की एसडीएम हिना ठाकुर का कहना है कि यह उनके लिए सपने की तरह है,लेकिन वह इस सपने को रियल लाइफ में साकार करेंगी। 14 साल की हिना ठाकुर शुक्रवार सुबह एसडीएम कांगड़ा की कुर्सी पर बैठी हैं। हिना मेरिट में 34वा स्थान हासिल किया है।