Third Eye Today News

संपत्ति कर न चुकाने वालों पर नगर निगम ने कसा शिकंजा, 889 भवन मालिकों को नोटिस जारी

Spread the love

नगर निगम सोलन ने संपत्ति कर का भुगतान न करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में नगर निगम ने 889 भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है जबकि 1587 भवन मालिकों को भी नोटिस जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। शहर में संपत्ति कर की डिफाल्टर लिस्ट में 2476 भवन मालिक हैं।

नगर निगम वार्ड नम्बर-1 से वार्ड नम्बर-14 तक की डिफाल्टर लिस्ट तैयार कर रहा है। यदि संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया गया तो निगम बिजली व पानी के कनैक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। निगम को संपत्ति कर के रूप में 3.97 करोड़ रुपए आय होनी थी, लेकिन अभी तक केवल 9.12 लाख रुपए जमा हुए हैं, जबकि 3.88 करोड़ रुपए अभी पैंडिंग हैं। निगम ने इसे वसूलने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम सोलन में वर्तमान में वार्डों की संख्या 17 है, लेकिन वार्ड नम्बर-15, वार्ड नम्बर-16 व वार्ड नम्बर-17 में अधिकांश क्षेत्र मर्ज एरिया है। नगर निगम में शामिल हुए मर्ज एरिया को 3 वर्ष तक संपत्ति कर से छूट थी।

सूत्रों के अनुसार निगम द्वारा पहले चरण में वार्ड नम्बर-1 से लेकर वार्ड नम्बर-5 तक नोटिस जारी किए हैं। इन पांच वार्डों में संपत्ति कर न जमा करने वाले डिफाल्टरों की संख्या 889 है। अगले चरण में निगम द्वारा वार्ड नम्बर-6 से लेकर वार्ड नम्बर-14 तक के सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। इन 9 वार्डों में संपत्ति कर जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 1587 है।

नगर निगम की आयुक्त एकता काप्टा ने बताया कि संपत्ति कर जमा न करने वालों की डिफाल्टर लिस्ट में 2,476 भवन मालिक हैं। इसमें से 889 को नोटिस जारी हो गया है जबकि 1587 को भी नोटिस जल्द जारी होंगे। सभी से आग्रह है कि संपत्ति कर का जल्दी भुगतान करें। यदि जमा नहीं किया तो बिजली-पानी के कनैक्शन काटने की कार्रवाई भी हो सकती है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक