संदीप शर्मा हो सकते है नगर निगम सोलन के चुनावों कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर
नगर निगम सोलन के चुनावों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खास सिपहसलार संदीप शर्मा को आब्जर्वर बनाया जा सकता है। इसको लेकर कसरत शुरु हो चुकी है और संदीप शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाक़ात की है। बताया जा रहा है कि शुक्ला के कार्यालय से संदीप का नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया गया है। बता दे वर्ष 2010 के नगर परिषद सोलन के चुनाव भी पार्टी चिह्न पर हुए थे। उस दौरान संदीप शर्मा मुख्य भूमिका में रहे थे। तब नगर परिषद के चेयरमैन पद पर कांग्रेस ने कब्जा किया था, जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार थी।