संता क्लॉज ने मास्क बांट लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
क्रिसमस के मौके पर सोलन माल रोड स्थित शिव बकेर ने एक अनोखी पहल की संता क्लॉज के हाथो से आने जाने वाले लोगो को मास्क सैनेटाइजर का वितरण किया। साथ ही सैंटा क्लॉस की जैकट पर कोरोना वायरस से बचने के लिए लिखे संदेश दो गज दूरी बहुत जरूरी, मास्क का प्रयोग करे, भीडभाड वाले इलाके मे जाने से बचे हाथो को धोते रहे या सैनेटाइजर का प्रयोग करे के सलोगन अंकित करके मालरोड पर आने वाले हजारो लोगो को जागरूक किया गया। इस अनोखी पहल से आम जन भी बहुत प्रभावित हुए संस्थान के मालिक मुकेश गुप्ता ने कहा की हर साल हमारे संस्थान द्वारा सैलफी पंवाईट बना कर व अन्य उपहार आने जाने वाले आम जन को दिया जाता रहा है। लेकिन इस साल कोरोना को देखते हुए अहतियात रखी गई है इसलिए क्रिसमस के अवसर पर हम नहीं इस साल सेंटा क्लोज के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है जो कि आमजन बहुत पसंद कर रहे हैं।