संजय ग्रोवर का निधन पुलिस में थे तैनात, 5 बजे होगा अंतिम संस्कार
सोलन बस स्टैंड में पुलिस सहायता कक्ष मे ड्यूटी दे रहे संजय ग्रोवर का ब्रेन हेमरेज होने से चंडीगढ़ में देहांत हो गया। चौक बाज़ार मे रहने वाले संजय काफी समय से पेरालसीस से भी झुझ रहे थे। बावजूद उसके वो हर समय लोगों को बेहतर सेवा प्रदान कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही जब एचआरटीसी चालक-परिचालक ने हड़ताल की हुई थी उस दिन वो कुछ पत्रकारों को मिले व लोगों को आ रही दिक्कतों की चर्चा सभी से की। वो चाहते थे कि जिस लोगों को बस स्टैंड मे स्वच्छ पानी, बेहतर साफ सफाई से युक्त शौचालय मिलती रहे। जो भी उनके पास जाता था वो सबसे प्यार से मिलते थे। आज उनका यूं चले जाना किसी सदमे से कम नहीं। उनका अंतिम संस्कार 5 बजे होगा।