संगीतकार साजिद- वाजिद की टूटी जोड़ी, वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन
बॉलीवुड में सुपरहिट गीत देने वाली संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। वाजिद को किडनी की समस्या के चलते करीब 60 दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कुछ समय पहले कीडनी ट्रांसप्लांट कराई थी। करीब तीन दिन पहले उनमें कोरोना (Corona) के लक्षण दिखे थे, लेकिन उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। रविवार रात उन्होनें आखरी सांस ली।