संगड़ाह में पुलिस ने दबोचे दिनदिहाड़े टायर चोरी कर रहे युवक
उपमंडल संगडाह में पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली की दो युवकों को गाड़ी के टायर चोरी करते हुए पकड़ा है।जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार पुत्र अमर सिंह गांव उंगर कांडो अपने चाचा के घर खड़कोली गया था और अपनी गाड़ी ऑल्टो को खड़कोली में सडक पर खड़ा किया था।
सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि थोड़ी देर बाद जैसे की वह गाड़ी की ओर आया तो देखा कि दो युवक गाड़ी में से टायर निकाल रहे थे। सुरेश को वहां आता देख युवक अपनी गाड़ी की ओर भागे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को टायर सहित दबोचा और पुलिस के हवाले किया।
सुरेश कुमार ने बताया कि टायर की कीमत रिम सहित 5000 रुपये है। एएसआई बाला राम ठाकुर ने बताया कि चोरी करते हुए पकड़े गए युवकों की पहचान सचिन (21)पुत्र यशपाल गांव ठौठा पोस्ट ऑफिस चौकर तहसील नौहराधार और दूसरे युवक की पहचान राहुल पुत्र दिलावर गांव ठोंठा पोस्ट ऑफिस चौकर के रूप में हुई है।


