संक्रमित के संपर्क में आया व्यक्ति निकला कोरोना पॉज़िटिव
सोलन जिला में रविवार देर शाम कोरोना संक्रमितों के दो मामले सामने आए हैं। शनिवार को जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में से 10 सैंपल जो जांच प्रक्रिया में थे। उनमें से ही दो सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पर्यटन नगरी कसौली से सटे नालवा गांव का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। यह परवाणू में स्वीट फैक्टरी में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर पॉजिटिव आया है। इसको 28 जून को होम क्वारंटाइन किया गया था। शनिवार को इसका सैंपल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा गया था, जहां से इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कसौली में कोरोना का यह पहला मामला आया है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी नालवा गांव पहुंच रही है, जो संक्रमित को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करेंगी।


इसके अलावा कालूझिंडा क्वारंटाइन सेंटर में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। वहीं रविवार को जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में अर्की ब्लॉक के आठ सैंपल जांच प्रकिया में है बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा नौ फॉलोअप सैंपलों में से आठ सैंपलों को रिपोर्ट नेगेटिव और एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 117 पहुंच गया है, जबकि सक्रिय मामले 40 है।




