श्रुति शर्मा और ललित भारद्वाज के नाम रही तीसरी सांस्कृतिक संध्या
ग्रीष्मोत्सव- 2022 के तीसरी सास्कृतिक संध्या में श्रुति शर्मा और जम्मू के गायक ललित भारद्वाज ने खूब समा बांधा। वहीं स्थानीय कलाकार सोहन सिंह की प्रस्तुति ने अपने गानो से सभी को नाचने को मजबूर कर दिया। सोहन सिंह क्या हुआ तेरा वादा, तेरी झलक शर्फी, मोनिका ओ माई डार्लिंग और पहाड़ी गाने नाच मेरी घुंघरिए, नीरू चाले, लच्छी लच्छी, बाठना चाली गानों पर लोग अपने को नाचने से नहीं रोक पाए।
अभी लोगों ने सोहन सिंह के गानों को एंजॉय किया ही था कि तभी स्टेच पर जम्मू के स्टार कलाकार ललित भारद्वाज की एंट्री हो गई। उन्होंने मेरिया जुगनी जी, नाम साढा चलदा, पीछे पीछे आई मेरा लौंग गवाचा, कुड़ी कढ़ के कालजा ले गई, दिल चोरी सडा हो गया, गुड़ नालो इश्क मीठा जैसे सुपर हिट गाने गाकर संमा बांध दिया। पहाड़ी गाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड गानों की तरफ रूख किया और ताबड़तोड गाने शुरु कर दिए। उन्होंने हर किसी को नहीं मिलता प्यार , ये हवाएं राता लंबियां, लबिंया जैसे गाने गाए।
अंत में श्रुति ने स्टेच संभाला और वॉलीवुड गाना आईये मेहरावां गाकर माहौल बना दिया। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक गाने गाएं। जिसमें रात बाकी, ये दिल दिवाना, जिया जिया जिया रे, जैसे सुपरहिट गाने शामिल रहे।
इसके बाद श्रति ने ग्रीष्मोत्सव में पहाड़ी तड़का लगाया और कूल्लू की शॉल और बामानिए गाना, गोरा गोरा मुखड़ा तेरा देखियो, हाथ कटो पैनी दाचिये, पता पानो रा, इन्हा बढियां जो तुड़का लाना, शिल्पा शिमले वालिये कर सभी को थिरकने मे पर मजबूर कर दिया।
तीसरी सांस्कृित संध्या में मुख्यतिथि ने किया शुक्रिया वहीं तीसरी सांस्कतिक संध्या में मुख्यतिथि के रूप में जिला प्रोग्राम अधिकारी डॉ अजय सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम करवाने के लिए क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। और कहा कि उनके इस प्रयास से सोलन शहर के साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों को भी एक प्लेटफार्म मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन करवाने बहुत मुश्किल है। इससे पहले क्लब के सदस्यों ने मुख्यतिथि को स्वागत किया। इस दोरान क्लब अध्यक्ष विशाल वर्मा ने मुख्यतिथि के पहुंचने पर उनका आभार व्यक्त भी किया।
इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर आशु ठाकुर, अनु बंसल, क्लब के प्रधान विशाल वर्मा, अजय कंवर,संदीप बातरा, चंदेर्भानु भंगरा, नमन गोयल सामंत बाली आशीष आज़ाद, प्रवीण , संजय जोशी , अनु कपूर, परवेश कंवर, भूपिंदर मोहन ठाकुर,गगन सूरी अभिषिक व प्रैस सेक्रेटरी तोमर ठाकुर मोजूद रहे
क्लब के महासचिव अनिल चौहान ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में जम्मू के ललित भारद्वाज और श्रुति शर्मा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। जबकि अन्य कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुती दी है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के कारण वह इस आयोजन को नहीं कर पाए थे। लेकिन अब स्थिति सामान्य है।