श्री जगदम्बा रामलीला मंडल द्वारा गंज बाजार सोलन में ग्यारवें दिन की लीला दिखाई गई
कल रात श्री जगदम्बा रामलीला मंडल द्वारा गंज बाजार सोलन में ग्यारवें दिन की लीला दिखाई गई, जिस में सबसे पहले मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी दिखाई गई,उस के बाद लक्ष्मण और मेघनाथ का भयंकर युद्ध दिखाया गया,जिसमें लक्ष्मण के मूर्छित होने की लीला दिखाई गई, उस के बाद हनुमान जी का संजीवनी बुटी लाना दिखाया गया, कुंभकर्ण की निद्रा भंग कर रावण द्वारा उसे युद्ध में भेजना,और कुंभकर्ण का वानर सेना में हाहाकार मचाना और राम जी द्वारा कुंभकरण वध होना दिखाया गया ,जिसे देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए
उस के बाद मेघनाथ वध दिखाया गया,वध के बाद मेघनाथ के शीश के बोलने की अद्भूत लीला दिखाई गई,अंत में सभी राक्षसों के मारे जाने के बाद रावण का युद्ध में आना,और प्रभु राम द्वारा रावण वध की लीला दिखाई गई
आज मुख्य अतिथि के रूप में डायनामिक युवा मंडल सोलन के संस्थापक सदस्य कीर्ति कौशल जी,और जगदंबा रामलीला मंडल के संस्थापक सदस्य जगमोहन महलोत्रा जी उपस्थित रहे

राम जी भूपेंद्र चौहान, लक्ष्मण जी विजेंद्र शर्मा, सुग्रीव मनीष मरवाहा, हनुमान प्रदीप तंवर,रावण मुकेश शर्मा, कुंभकर्ण सुमित खन्ना, मेघनाथ सचिन वर्मा,की भूमिका में नजर आए,
आज दोपहर 2 बजे रावण दल,और राम दल की झांकी गंज बाजार से शुरू हो कर पूरे नगर का भ्रमण कर के गाजे बाजे के साथ ठोडो मैदान पहुंचेगी, जहां रावण, मेघनाथ, और कुंभकरण के पुतले विदिवध रूप से जलाएं जाएंगे,