श्रीलंका: वोटरों को लेकर जा रहीं दो बसों पर अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है। इस बीच मन्नार में वोटरों को लेकर जा रही 2 बसों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। श्रीलंका की मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मन्नार में वोटरों को लेकर जा रहीं दो बसों पर अज्ञात समूह ने फायरिंग की है और पत्थर फेंके हैं। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।


बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है। श्रीलंका के 8वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस चुनाव में पूर्व रक्षा सचिव गोतबया राजपक्षे और सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार साजित प्रेमदासा के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। मैदान में कुल 35 उम्मीदवार हैं जिन्हें लगभग 1.5 करोड़ मतदाता वोट देंगे। फिलहाल मैत्रीपाला सिरिसेना अभी श्रीलंका के राष्ट्रपति है।

