श्रीनगर में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी हुआ बरामद

जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर के एक अस्पताल में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप’ ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले से इसे गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निसार अहमद डार को शहर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है। उसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा संगठन से था। वह पिछले कुछ वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। निसार के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आतंकी निसार के पिता का नाम रसूल डार है। 23 साल का निसार हाजिन के वहाब पर्रे मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है। वह पिछले कुछ साल से आतंकी गतिविधियों में लगा था और उसने अच्छी-खासी ट्रेनिंग भी ली थी।

