श्मशानघाट की दयनीय स्थिती से लोगों में रोष, दी आंदोलन की चेतावनी
राजगढ़: उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ के श्मशानघाट की स्थिति बद से बदतर हो रही है इस बड़ी समस्या का समाधान को लेकर नगर पंचायत के लोग आन्दोलन का रास्ता इख्तियार करेंगे। यह निर्णय इस कार्य के लिए गठित मोक्ष धाम समिती के सदस्यों ने बुधवार को आयोजित बैठक में लिया। इस बारे राजगढ़ युवान फाऊंडेशन के सदस्य विकल्प ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षो से श्मशानघाट दयनीय स्थिती में है। न तो यहाँ का रास्ता ठीक हालत में है और न ही वारिश, बर्फ के दौरान अंतिम संस्कार करने के लिए कोइ उचित व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए यहाँ निर्माण करने की अनुमती प्रदान करनी चाहिए। मोक्ष धाम कमेटी ने निर्णय लिया है कि यदी समय रहते इस समस्या का समाधान नही किया गया तो राजगढ़ नगर पंचयात के तहत आने वाले करीब 8 हजार लोगो को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और और अपना रोष प्रकट करने के लिय पुरे राजगढ़ बाजार भी बंद किया जायेगा।
मोक्ष धाम समिती के अध्यक्ष राजकुमार सूद ने बताया कि नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड न० 5 में स्थित एकमात्र मोक्षधाम फारेस्ट लेंड में पिछले बहुत सालो से है जहाँ न तो शेड है और न ही अन्य मुलभुत सुविधाए है। सूद ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए मोक्षधाम समिती का गठन किया गया है और पिछले कई सालो से पुनर्निर्माण करने की अनुमती प्रदान करने की मांग की जा रही है लेकिन वन विभाग के नियम स्थानीय जनता के लिय आड़े आ रहे है और वन विभाग की अनुमति न मिलने से लोगो में भारी रोष व्यप्त है। उन्होंने कहा कि शमशान घाट में लकड़ी , पानी सहित सभी सुविधाओ का अवाभ है। यहाँ आलम यह है कि लोगो को कई बार तेज वारिश के दौरान खुले में ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है। रास्ते की हालत भी काफी खराब है जिससे लोगो को उतरने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दाह संस्कार में शामिल दर्जनों मामले में लोग गिरकर चोटग्रस्त होने के घटित हो चुके है। लकड़ी की भी पहले से कोइ व्यवस्था नहीं होती है और कई दफा एकदम से लकड़ी का प्रवंध करना भी मुश्किल हो जाता है। पानी की व्यवस्था भी स्वयम करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन व वन विभाग से गुजारिश की जा चुकी है लेकिन स्थिती वद से वद्तर होती जा रही है। इस बैठक के दौरान पार्षद नगर पंचायत अशोक सूद, सचिन सुरी, राजेन्द्र सूद, नितिन भरद्वाज, नवदीप साहनी, पवन तोमर, सुदीप लम्बा, विकल्प ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


