शोपियां: सुरक्षाबलों की कारवाई में तीन आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर में आतंकरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने सोमवार को शोपियां में तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस को शोपियां के एक घर में में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। करीब दो घंटे तक चले एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। उनमें से एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के तौर पर हुई है। सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।



