शोघी में दो बाइक सवार युवकों से अफीम जब्त
राजधानी शिमला के उपनगर शोघी में शिमला पुलिस की एसआईयू ने दो बाइक सवार युवकों से 2 किलो 10 ग्राम अफीम पकड़ी है, लेकिन बाइक सवार दोनों युवक एसआईयू टीम को चकमा देकर फरार हो गए। हुआ यूं की सोमवार सुबह पुलिस की टीम जब शोघी चेक पोस्ट के पास गश्त पर थी तो इस दौरान सोलन की तरफ से बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल आई जिस पर दो युवक सवार थे।


