शोक सभा में अपने अपने नेताओं के लगे नारे
हिमाचल प्रदेश के मंडी के बिपाशा सदन में युवा कांग्रेस की राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि सभा में नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के मकसद से रखे कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह व युकां प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी समर्थकों के कंधों पर सवार होकर सभा में पहुंचे। इस दौरान अपने-अपने नेताओं के समर्थन में समर्थकों ने खूब नारे लगाए।

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने पंडाल में नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई। लाली ने कहा कि यहां श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीटियां अच्छी नहीं लगतीं। उन्होंने नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं को पंडाल से बाहर जाने का कहा। बता दें अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद विक्रमादित्य सिंह पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी भाग ले रहे हैं। युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा अल्लावरू भी रहे मौजूद हैं।

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ये कहा
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह स्वर्गीय राजीव गांधी और वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने आए हैं। हिमाचल के कोने-कोने से आए युवाओं से आग्रह है कि सभी एकजुट होकर संयम से आगे बढ़े। हमारे इतिहास को मिटाने की कोशिश आज की तानाशाह सरकार कर रही है। एक पैसे का योगदान भाजपा सरकार का नहीं है। जो भी हिमाचल में क्षेत्रवाद का नारा देते हैं उन्हें उखाड़कर फेंकने की जरूरत है। वीरभद्र सिंह ने हिमाचल को जोड़ने का काम किया। विक्रमादित्य ने आगे कहा कि गला फाड़ने से कुछ नहीं होगा। मादा दिखाना है तो बूथ पर दिखाओ। वार्ड, पंचायत से लीड लेकर दिखाओ।



