शूलिनी विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस…..

Spread the love

सोलन, 28 फरवरी लिनी विश्वविद्यालय ने सोमवार को सोफिस्टिकटेड ऐनलिटिकल इन्स्ट्रमेंटल फसिलिटी पंजाब विश्वविद्यालय के सहयोग से  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा समर्थित कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव के तहत टाष्ट्रीय विज्ञान दिवस की मेजबानी की कार्यक्रम के दौरान सोलन, शिमला औट कटोली के छह प्रमुख स्कूलों के छात्र ओट संकाय सदट्य उपस्थित थे।अपने संबोधन में कुलाधिपति प्रो. पीके खोसला ने वेजानिक पत्रिकाओं और शोध प्रकाशनों के महत्व पट जोट दिया। उन्होंने सट सीवी रमन के जीवन और उनकी खोज के बारे में बात की। उन्होंने कहा, विज्ञान एकमात्र पेक्षा जो आपको अमट बना देगा। उन्होंने थलिनी विश्वविद्यालय में सभी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा, भारत को विज्ञान संचालित देश बनाने का भाट आप पर है। कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने भावी कोटाल पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से उनके भविष्य ओट विजान के भविष्य के बारे में बात की। उन्होंने टीमवर्क के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और अपने कॉलेज के दिनों के अनुभव साझा किया उन्होंने विज्ञान और गणित के कोलेबोटेसन पर चर्चा करने के लिए वास्तविक जीवन के उदाहरणों का भी इस्तेमाल किया। अविष्य में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कौशल, ठायोग होगा, उन्होंने कहा कार्यक्रम की अळआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना  के साथ हुई और इसके बाद विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का अभिनंदन किया गया।  माइक्रोबायोलोजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया ने भी अपना माइक्रोबायोलॉजी कैलेंडर लॉन्च किया। सुनील पुटी, पूनम नंदा, डीन स्टूडेंट वेलफेयट, डॉ. आखोसला, प्रो. कुलदीप चट रोझे, और डा अनुटाधासोटिटाजन इस  कार्यक्रम में उपस्थित थायह  कार्यक्रम विज्ञान संकाय,लिनी विवविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया था ओर डटाकी मेजवानीडॉ.प्राची कपिल ने की थी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक