शूलिनी विवि में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर, शूलिनी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय ने भारतीय गणितज्ञों और उनके योगदान पर एक ऑनलाइन वेबिनार की मेजबानी की। श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन को हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. पवन कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, एनआईटी हमीरपुर एचपी से थे। योगानंद स्कूल ऑफ एआई, कंप्यूटर और डेटा साइंस द्वारा विकसित रामानुजन गैलरी का भी इस अवसर पर उद्घाटन किया गया।




