शूलिनी मेले में वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई शुरू, पंजाब यूनिवर्सिटी और गर्ल्स टीम समेत कुल 12 टीमें ले रही भाग
राज्यस्तरीय शूलिनी मेले का आगाज कल 21 जून से होने जा रहा है लेकिन खेल गतिविधियों को कमेटियों द्वारा जल्दी शुरू कर दिया गया है।आज से मेले में आयोजित होने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है जिसमें कुल 12 टीमें भाग ले रहे हैं जिनमें दो गर्ल्स टीमें भी शामिल है।
माँ शूलिनी वॉलीबॉल कमेटी के उपाध्यक्ष विकास कालटा ने जानकारी देते हुए बताया कि माँ शूलिनी मेले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहती है ऐसे में इस बार इसे मेले से एक दिन पहले आयोजित किया जा रहा है क्योंकि अन्य खेल गतिविधियां भी ग्राउंड में आयोजित होनी है।
उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही है। इन टीमों में इंदिरा गांधी इंडोर कॉम्प्लेक्स शिमला, इलेक्टरसिटी बोर्ड शिमला, ऊना होस्टल, ऊना ओपन, बद्दी ओपन, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सिरमौर इलेवन सोलन इलेवन यह टीम में शामिल है।