शुभम शर्मा को बनाया युवा मोर्चा शिमला के आई टी एवं सोशल मीडिया का सह संयोजक
युवा मोर्चा जिला शिमला के आई टी एवं सोशल मीडिया के सह संयोजक शुभम शर्मा को बनाया गया है। जिसके लिए शुभम शर्मा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, संगठन मंत्री पवन राणा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, त्रिलोक जमवाल, पुरुषोतम गुलेरिया, जिला अध्यक्ष रवि मेहता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पारुल शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर और अन्य सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है। शुभम शर्मा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है उसे पूरी मेहनत से पूर्ण करने का प्रयास करूँगा।