Third Eye Today News

शुक्र है मैं अमरनाथ में थी, नहीं तो तुमको पानी में डुबो देती…’, किस पर भड़क गईं BJP मेयर?

Spread the love

अपने बेबाक बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाने वाली कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने भीषण बारिश के बाद सोमवार को नगर निगम अधिकारियों की एक बड़ी बैठक ली और शहर के हालातों पर अधिकारियों की लापरवाही उन्हें गिनाई. बीते पांच दिनों के भीतर हुई बारिश से कानपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. कई वीडियो ऐसे भी वायरल हुए, जिन्हें देखकर लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. बैठक में अधिकारियों से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कानपुर की बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे ने यहां तक कह डाला कि, “शुक्र है मैं अमरनाथ में थी, नहीं तो तुमको पानी में डुबो देती.”

अमरनाथ से दर्शन कर वापस लौटीं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम अधिकारियों के साथ नाला सफाई की बैठक में शहर में भरे बरसात के पानी को लेकर फटकार लगाई. महापौर प्रमिला पांडेय ने नवीन मार्केट, परेड, लाल इमली, वीआईपी रोड और ग्वालटोली के पास हुए जलभराव पर जोन-1 के इंजीनियर से बैठक में अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि शुक्र है कि मैं अमरनाथ में थी, नहीं तो तुमको उसी भरे पानी में डुबो देती.

6 जोनों के अधिकारियों संग की बैठक
सभी छह जोनों के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में कानपुर के कई जलमग्न हुए इलाकों को लेकर मेयर ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली. मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि शहर की नालियां सही ढंग से साफ नहीं की गई हैं. उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों से साफ रूप से कह दिया कि उनकी गलतियों का खामियाजा उन्हें शिकायतों के रूप में सुनना पड़ रहा है. अपनी यात्रा से लौट कर आईं महापौर ने शहर के कई इलाकों में घूम-घूमकर नाला सफाई की जांच पड़ताल भी की. उन्होंने अधिकारियों को कई ऐसे पॉइंट बताए, जहां पर कोई काम नहीं हुआ था.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक