शिलाई में मुख्यमंत्री का बागी नेताओं पर तीखा हमला, पाप धोते-धोते, गंगा मां भी हो गई मैली

Spread the love

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को सिरमौर प्रवास के दौरान एक बार फिर कांग्रेस के बागी नेताओं पर तीखा हमला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देवी-देवताओं से डरते हैं। एक प्याला पानी का भी किसी से पी लें तो अहसानमंद रहते हैं, लेकिन इन नेताओं ने तो नोट के बदले विधायकी को ही बेच दिया। पहले पंचकूला के पांच सितारा होटल में छिपे रहे, इसके बाद पाप धोने हरिद्वार चले गए।मुख्यमंत्री ने कहा नोट के माध्यम से जो कुर्सी छीनना चाहते हैं, वो कभी भी आपके सेवक नहीं हो सकते। यहां गंगा माता भी सोच रही होगी, पापियों के पाप धोते-धोते, वो खुद मैली हो गई। शिलाई में जन संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बागियों को देवी-देवता ही भगा रहे हैं। हरिद्धार के बाद़ ऋषिकेश पहुंच गए। अब ताजा जानकारी ये मिली है कि ऋषिकेश से भी उड़ गए हैं।

   मुख्यमंत्री ने कहा कि वो 28 तारीख को दूसरा बजट पेश करने वाले हैं। 27 तारीख को राज्यसभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो उस समय हैरान रह गए, जब मीडिया में ये खबरें चल गई कि मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैंने कहा कि संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री बना हूं, इतनी जल्दी हार मानने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि विकट परिस्थिति होने के बावजूद भी बजट को पारित करवाया गया।

   मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वोट हासिल नहीं सकती, लेकिन नोट के दम पर सत्ता हासिल करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या नोट के बदले विधायकी बेचने वालों को चुनाव जीतना चाहिए या नहीं। पंडाल में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर इंकार किया।

     जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा 15 महीने में जन कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की भी विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अंतिम पंक्तियों में पंडाल में मौजूद लोगों से ये भी पूछा कि क्या आप लोकसभा चुनाव में नोट के बदले कुर्सी हासिल करने वालों को जिताएंगे। इसके जवाब में पंडाल में मौजूद अपार जनसमूह ने हाथ उठाकर इंकार किया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक