शिमला: हादसे का शिकार हुई सब्जी से लदी गाड़ी, चालक की मौत
राजधानी शिमला में सब्जी से लदी गाड़ी के हादसा का शिकार हो गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि गाड़ी सवार एक अन्य युवक घायल है। हादसा मशोबरा के पास सोमवार सुबह तड़के हुआ है। जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक करसोग के बग्स्याड़ से मटर लेकर शिमला की ढली सब्जी मंडी आ रहा था। इस दौरान मशोबरा के तारापुर के पास अचानक कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गई। हादसे के बाद ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि साथी युवक घायल हो गया।
शिमला के एएसपी प्रवीर ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर बलवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश कुमार घायल हो गया। घायल राकेश कुमार का मशोबरा सीएचसी में इलाज चल रहा है।