
भारतीय जनता पार्टी ने शिमला, सोलन और सिरमौर के उपायुक्तों की चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिमला और सोलन जिलों से संबंध रखने वाले अधिकारियों को तुरंत स्थानांतरित करने की मांग उठाई है। शिकायत की गई है कि शिमला संसदीय क्षेत्र में जिन अधिकारियों पर चुनाव आयोजित करने का जिम्मा है, शिमला और सोलन उनके गृह जिले हैं। कुछ अधिकारियों को तैनाती के तीन साल भी हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक शिमला अर्की जिला साेलन से संबंध रखते हैं। उपायुक्त शिमला शोघी जिला शिमला से संबंध रखते हैं। उपायुक्त सोलन शिमला जिला से संबंध रखते हैं और उपायुक्त सिरमौर शिमला जिले से हैं। चुनाव आयोग को दी शिकायत में लिखा गया है कि लोकसभा चुनावों के साथ हिमाचल विधानसभा के लिए उपचुनावों की भी अधिसूचना जारी हो चुकी है, इसलिए प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इन सभी अधिकारियों को तुरंत स्थानांतरित किया जाए।
नकदी और शराब पर कड़ी नजर सीसीटीवी से लैस हुईं चेक पोस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। राज्यों के सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट सीसीटीवी कैमरों से लैस किए गए हैं ताकि बेहतर तरीके से निगरानी की जा सके। सुरक्षाबलों की तैनाती कर सीमाओं की निगरानी की जा रही है।
चेक पोस्ट 24 घंटे सातों दिन काम करेंगी। सुरक्षा में लगे जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शराब और अधिक मात्रा में नकदी ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखें। चेक पोस्ट से गुजरने वाले हर वाहन की गहन जांच की जाए। किसी वाहन से अवैध शराब या अधिक मात्रा में नकदी मिलती है तो तुरंत जिले के एसपी को सूचना दी जाए ताकि बिना समय गंवाए कार्रवाई हो सके। लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश को केंद्रीय बल मिलने के बाद चेक पोस्ट पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जाएगी। पंजाब, हरियाणा से अवैध शराब की खेप प्रदेश में न पहुंचे इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने और सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से भी सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
Post Views: 136