शिमला, सोलन, सिरमौर के उपायुक्तों की केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत

Spread the love

 भारतीय जनता पार्टी ने शिमला, सोलन और सिरमौर के उपायुक्तों की चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिमला और सोलन जिलों से संबंध रखने वाले अधिकारियों को तुरंत स्थानांतरित करने की मांग उठाई है। शिकायत की गई है कि शिमला संसदीय क्षेत्र में जिन अधिकारियों पर चुनाव आयोजित करने का जिम्मा है, शिमला और सोलन उनके गृह जिले हैं। कुछ अधिकारियों को तैनाती के तीन साल भी हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक शिमला अर्की जिला साेलन से संबंध रखते हैं। उपायुक्त शिमला शोघी जिला शिमला से संबंध रखते हैं। उपायुक्त सोलन शिमला जिला से संबंध रखते हैं और उपायुक्त सिरमौर शिमला जिले से हैं। चुनाव आयोग को दी  शिकायत में लिखा गया है कि लोकसभा चुनावों के साथ हिमाचल विधानसभा के लिए उपचुनावों की भी अधिसूचना जारी हो चुकी है, इसलिए प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इन सभी अधिकारियों को तुरंत स्थानांतरित किया जाए।

नकदी और शराब पर कड़ी नजर सीसीटीवी से लैस हुईं चेक पोस्ट

 लोकसभा चुनाव 2024 पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। राज्यों के सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट सीसीटीवी कैमरों से लैस किए गए हैं ताकि बेहतर तरीके से निगरानी की जा सके। सुरक्षाबलों की तैनाती कर सीमाओं की निगरानी की जा रही है।
चेक पोस्ट 24 घंटे सातों दिन काम करेंगी। सुरक्षा में लगे जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शराब और अधिक मात्रा में नकदी ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखें। चेक पोस्ट से गुजरने वाले हर वाहन की गहन जांच की जाए। किसी वाहन से अवैध शराब या अधिक मात्रा में नकदी मिलती है तो तुरंत जिले के एसपी को सूचना दी जाए ताकि बिना समय गंवाए कार्रवाई हो सके। लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश को केंद्रीय बल मिलने के बाद चेक पोस्ट पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जाएगी। पंजाब, हरियाणा से अवैध शराब की खेप प्रदेश में न पहुंचे इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने और सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से भी सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

सुजानपुर से कुलदीप पठानिया ने जताई टिकट की दावेदारी
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी जताई है। मंगलवार को शिमला में उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाकात भी की। वह बमसन से वर्ष 1993 में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने दो बार प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ चुनाव भी लड़ा है। वह प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे हैं। 2017 में कुलदीप पठानिया ने हमीरपुर से कांग्रेस टिकट पर भी चुनाव लड़ा था। वह सुजानपुर विस क्षेत्र के बोहनी गांव के रहने वाले हैं। पठानिया को सुक्खू के करीबियों में गिना जाता है। पठानिया ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जो भी आदेश देगा, उसका पालन किया जाएगा। उधर, मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कुलदीप कुमार गगरेट और चिंतपूर्णी से चुनाव लड़ते रहे हैं। पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने भी मुख्यमंत्री से ओकओवर में मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार दोनों में मंडी सीट पर मंत्रणा हुई है। आश्रय को भी कांग्रेस प्रत्याशी के विकल्प के तौर पर देख रही है। अभी बात चल रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक