डंगे का सारा मलबा सड़क पर आ गया है और सांजौली से भट्टाकुफर को जोड़ने वाला ये सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. डंगा गिरना के कारण भवन को भी खतरा पैदा हो गया है. वहीं इस मलबे की चपेट में आने से सड़क पर पार्क गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.