शिमला: शातिरों ने बगीचे में सेब की फसल कर डाली तबाह, बागवानों को लाखों का नुकसान…..
चौपाल थाना के तहत आती ग्राम पंचायत लिंगजार के चिऊना गांव में सेब के बागीचे से फलों को गिराने का मामला सामने आया है. बागवान रमेश, दुला राम, अमर सिंह और मोहर सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस को दी शिकायत में बागवानों ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने जानबूझकर उनके बागीचे से सेब के फलों को गिरा दिया है और हमारी साल भर की फसल को बर्बाद कर दिया है. यहां तक की सेब के पेड़ों की टहनियों को भी तोड़ डाला है. चारों पीड़ित एक ही गांव के रहने वाले हैं.