पुलिस को दी शिकायत में बागवानों ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने जानबूझकर उनके बागीचे से सेब के फलों को गिरा दिया है और हमारी साल भर की फसल को बर्बाद कर दिया है. यहां तक की सेब के पेड़ों की टहनियों को भी तोड़ डाला है.  चारों पीड़ित एक ही गांव के रहने वाले हैं.

बागवानों का कहना है कि हमारी किसी के साथ कोई भी लड़ाई झगड़ा और विरोध नहीं है और ना ही किसी पर शक जाहिर कर रहें हैं. चारों व्यक्ति के लगभग 1000/1200 सेब की पेटियों का नुक़सान बताया जा रहा है जिसकी क़ीमत 20 से 25 लाख रुपए आंकि जा रही है. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.