शिमला मे SVM स्कूल में लगी आग, दस्तावेज़ और फर्नीचर जलकर राख
राजधानी शिमला के लोअर विकासनगर क्षेत्र में रविवार तड़के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की ऊपरी मंजिल में सुबह करीब तीन बजे भीषण आग भड़क उठी जिसे देखते ही देखते स्कूल के अधिकांश हिस्से को चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि स्कूल के दस्तावेज़, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। आग ने स्कूल के दफ्तर को भी अपने आगोश में ले लिया।
गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल भवन में कोई भी मौजूद नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन स्कूल को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी स्कूल तक तंग सड़क होने की बजह से सीधे मौके तक नहीं पहुंच सकी। फायर टीम को पाइपों को नीचे से ऊपर तक खींचकर आग बुझाने की मशक्कत करनी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों ने पूरे स्कूल को राख होने से बचाया।पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है।