शिमला में STP यूनियन का जल प्रबंधन निगम कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

Spread the love

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्स यूनियन  ने वीरवार को अपनी मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले शिमला जल प्रबंधन निगम कार्यालय यूएस क्लब के बाहर धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से संघर्षरत है, लेकिन उन्हें अनसुना किया जा रहा है। कर्मचारी यूनियन ने बताया कि यदि प्रबंधन उनकी मांगों को  नहीं मानता है तो वह आंदोलन को तेज करेंगे। शिमला सीवरेज प्लांट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार के काम का   वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि वेतन में वृद्धि की जाए और महीने की सात तारीख को उनके अकाउंट में वेतन दिया जाए। उन्होंने बताया कि पावर प्लांट और टनल में उन्हें काफी मुश्किल हालातों में काम करना पड़ता है जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ता हैं। उन्हें अभी तक वर्दी के साथ पहचान पत्र नहीं मिल पाया हैं।

वहीं, एसटीपी प्लांट पर पीने के पानी की सुविधा एसजेपीएनएल (SJPNL) मुहैया नहीं करवा पाया हैं। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सर्वेंट क्वार्टर की मरम्मत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे 16 से 17 मांगो को लेकर यहां आए हैं। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक