शिमला में लगेगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लिए प्रस्तावित स्थलों का दौरा किया
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां माॅल रोड और दि रिज पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रस्तावित स्थलों का दौरा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में दि रिज पर किसी उपयुक्त स्थान पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिनका हिमाचल प्रदेश और यहां के लोगों के प्रति विशेष स्नेह और लगाव था।
जय राम ठाकुर ने कहा कि श्री वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर इस वर्ष 25 दिसम्बर को इस प्रतिमा का अनावरण करने के प्रयास किए जाएंगे।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर सत्या कौंडल, प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, उपायुक्त अमित कश्यप, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ भवन शर्मा और नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय भी इस अवसर पर उपस्थित थे।