शिमला में नाई ने किया युवक पर तेजधार हथियार से हमला, मामला दर्ज
राजधानी शिमला में एक युवक पर बीती रात तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायल युवक आईजीएमसी में उपचाराधीन है।शिकायतकर्ता जलपू राम निवासी गांव जधानी, डाकघर खुन्न शिमला वर्तमान में अपर कैथू शिमला में रह रहे हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके बेटे अक्षय पर शिमला के तारा हॉल में रहने वाले अमन ने तेजधार हथियार से हमला किया। अमन शिमला में नाई की दुकान में काम करता है।
हमले के बाद अक्षय को इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस आईजीएमसी पहुंची और बयान लेकर मामले की तफ्तीश शुरू की। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि अक्षय को गंभीर चोटें आई हैं जो तेजधार हथियार से की गई थीं। पुलिस ने बालूगंज थाने में बीएनएस की धारा 109, 118(1), 118(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर को शिमला शहर से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।