Third Eye Today News

शिमला में नशे में धुत तीन लड़कों ने पुलिसवाले से की मारपीट

Spread the love

शिमला स्थित समरहिल में नशे में धुत तीन युवकों ने समरहिल पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की और कांस्टेबल को पीट डाला. युवकों ने सामान के साथ भी तोड़ फोड़ की. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

राजधानी शिमला में नशेड़ियों का आतंक बढ़ चुका है. इन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज इनके लिए मायने रखती है. आम जनता तो छोड़िए अब पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने से भी इन्हें डर नहीं लगता. नशे में धुत कुछ नशेड़ी कानून के लंबे हाथों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला से सामने आया है. जहां कुछ नशेड़ियों ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मी की पिटाई की और तोड़फोड़ भी की. पुलिसवाले को पीटने के बाद ये नशेड़ी वहां से फरार भी हो गए हैं

क्या है पूरा मामला ?

मामला शिमला के समरहिल इलाके का है. आज सुबह समरहिल पुलिस चौकी में तीन नशेड़ी घुस गए और चौकी में मौजूद पुलिस कॉन्सटेबल के साथ मारपीट की. इन तीनों युवकों ने चौकी में प्रिंटर और मेज को भी तोड़ डाला. ये वाकया बताता है कि इन युवकों को पुलिस का खौफ रत्तीभर भी नहीं था. क्योंकि पुलिसवाले से मारपीट और चौकी में तोड़फोड़ करने के बाद ये तीनों मौके से फरार भी हो गए. हालांकि इन तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन राजधानी शिमला का ये मामला कानून व्यवस्था की पोल भी खोल रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

गौरतलब है कि समरहिल में ही हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का कैंपस है और ये समरहिल पुलिस चौकी HPU के नाम से भी जानी जाती है. चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों की शिकायत पर मामला बालूगंज थाने में दर्ज कर लिया गया है. आरक्षी सुशांत गौतम ने बताया कि “शराब के नशे में राहुल, अमन कुमार और विजय राज ने समरहिल पुलिस चौकी में घुसकर आरक्षी साहिल के साथ मारपीट की मेज और प्रिंटर तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना बालूगंज में धारा 132, 121(1), 352 (3)5 भारतीय न्याय संहिता और धारा 3 पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.”

सवालों में पुलिस

फिलहाल अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन इस घटना के बाद अब पुलिस भी सवालों के घेरे में है. सवाल है कि जब राजधानी में पुलिस चौकी और उसके अंदर बैठे कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेगी. अपराधियों को पुलिस का ही डर नहीं है. शिमला एक टूरिस्ट प्लेस है. यहां रोजाना हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों से आया कोई व्यक्ति किसी अपराध को अंजाम देता है तो कैसे पुलिस इससे निपटेगी. कैसे पुलिस पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखेगी.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक