शिमला में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लिया लोन, FIR
राजधानी के न्यू शिमला स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में नकली सोने के आभूषणों के आधार पर लोन लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में न्यू शिमला थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की शिकायत बैंक के डिप्टी ब्रांच मैनेजर विकास ने की है। उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया कि सुरेंद्र काल्टा, पुत्र कालसी राम, निवासी तहसील कोटखाई जिला शिमला ने बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए नकली सोने के आभूषण गिरवी रखे। बैंक की शाखा में सूचीबद्ध मूल्यांकनकर्ता द्वारा इन आभूषणों का मूल्यांकन किया गया था।
बैंक की आंतरिक विभागीय ऑडिट के दौरान यह खुलासा हुआ कि गिरवी रखे गए सभी आभूषण नकली थे या फिर केवल सोने की परत चढ़ाई गई थी। इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया और तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
बैंक और पुलिस की संयुक्त जांच जारीपुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि मूल्यांकनकर्ता की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस तरह के और भी मामले तो सामने नहीं आए हैं।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही कानून के कटघरे में लाया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि नकली आभूषणों की आपूर्ति कहां से की गई और कितनी बार इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है।