Third Eye Today News

शिमला में डूबने से एक और मौ…त,38 वर्षीय किसान की गई जान

Spread the love

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

शिमला जिला में डूबने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोटखाई में मां-बेटी की दर्दनाक मौत के बाद अब चौपाल उपमंडल के नेरवा क्षेत्र में एक और व्यक्ति की जान पानी ने निगल ली। रविवार शाम 38 वर्षीय किसान सैंज खड्ड पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान नक्का राम पुत्र स्वर्गीय रामसा राम, निवासी गांव गवाये, डाकघर धारचांदना, तहसील कुपवी, जिला शिमला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम नक्का राम किसी कार्य से सैंज खड्ड पार कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह खड्ड में जा गिरा। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं सका और गहराई में डूब गया

घटना की सूचना मिलते ही थाना नेरवा से एएसआई हरदीप चौहान अपनी टीम सहित तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नेरवा पहुंचे। मृतक को स्थानीय लोगों और परिजनों ने खड्ड से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यह एक दुर्घटनावश हुई मौत है। पुलिस को मौके पर किसी भी प्रकार की अपराधिक या संदेहास्पद गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं।

       शव को सीएच नेरवा में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चूंकि यह घटना थाना कुपवी के क्षेत्राधिकार में आती है, इसलिए थाना कुपवी को भी इसकी सूचना भेज दी गई है ताकि जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

पिछले 24 घंटों में डूबने से तीन मौतें…. उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटों के भीतर शिमला जिला में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले रविवार को ही कोटखाई तहसील के दरबार गांव के पास गिरी खड्ड में कपड़े धोने गई मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई थी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक