शिमला में करंट लगने से बिजली बोर्ड युवा कर्मचारी की मौ..त
राजधानी के बालूगंज थाना अंतर्गत धामी क्षेत्र में मंगलवार को बिजली बोर्ड के एक युवा कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा विद्युत उपमंडल धामी के तहत 16 मील क्षेत्र में उस समय हुआ जब 27 वर्षीय हरविंदर कुमार खंभे पर चढ़कर सर्विस वायर बदल रहा था। हादसे के दौरान उसे करंट लगा और वह खंभे से नीचे गिर पड़ा।
हरविंदर कुमार जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल के तियाल गांव का रहने वाला था और बिजली बोर्ड में बतौर टी/मेट सेवाएं दे रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में धामी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता रविन्द्र कुमार, जो स्वयं बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, ने बेटे की मौत के लिए विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 106 के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
बिजली बोर्ड कर्मचारी संघों ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना और नियमित प्रशिक्षण देना विभाग की जिम्मेदारी है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान न दिया गया तो ऐसे हादसे भविष्य में भी दोहराए जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्टेट एम्प्लॉयज एसोसिएशन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा कि विभाग में स्टाफ की भारी कमी के कारण कर्मचारियों को जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की