शिमला में आए कोरोना के चार नए मामले

शिमला- बीबीएन क्षेत्र में कोरोना का मामला आने के बाद राजधानी शिमला में भी वीरवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए है। यह चारों लोग दिल्ली से लौटे हैं। इनमें से जुब्बल तहसील के रहने वाले पति-पत्नी तथा सराहन का रहने वाला 23 वर्षीय युवक जोकि कनाडा से दिल्ली और फिर दिल्ली से शिमला लौटा है ।यह संक्रमित युवक पर्यटन निगम के शिमला स्थित होटल में क्वारंटीन था। इसके अलावा एक और सराहन का रहने वाला 29 वर्षीय युवक भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। उपायुक्त अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है।

