शिमला माल रोड पर वुडलैंड के शोरूम में भड़की आग, लाखों का नुकसान
राजधानी शिमला के ऐतिहासिक माल रोड पर आगजनी की एक और घटना पेश आई है। यहां जूतों के मशहूर ब्रांड वुडलैंड के शोरूम में आग भड़क गईं। आज तड़के 3 बजे माल रोड पर गश्त कर रही पुलिस ने शोरूम के भीतर से धुंआ उठते देखा और अग्निशमन महकमे को सूचित किया।
माल रोड के अलावा छोटा शिमला और बालूगंज से 4 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे व आग बुझाई गई। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए करीब 2 घंटे लगे। अग्निकांड में वुडलैंड शोरूम में रखा लगभग अढ़ाई लाख का सामान जलकर राख हो गया। इसमें जूते और कपड़े शामिल हैं। आग की जद में आए शोरूम के आस-पास कई दुकानें और व्यवसायिक संस्थान हैं।