शिमला: भवन निर्माण के लिए भूमि कटाव पर लगी रोक
मानसून आने से हिमाचल प्रदेश में बरसात शुरू हो गई है। ऐसे में भवन निर्माण के लिए भूमि कटाव करने पर बरसात के मौसम में पहाड़ी खिसकने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके दृष्टिगत अब प्रदेश सरकार ने पहाड़ी क्षेत्रों में नए भवन निर्माण के लिए भूमि कटाव पर रोक लगा दी है। सरकार का मानना है कि भूमि कटाव से साथ लगते लोगों के घरों को खतरा रहता है। ऐसे में सरकार ने बरसात तक भूमि कटाव न करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अगर कोई व्यक्ति जमीन का कटाव करता है तो उन्हें नुकसान की भरपाई करनी होगी। उधर, टीसीपी निदेशक रोहन ठाकुर ने बताया कि बरसात के समय जमीन कटाव पर हर साल रोक लगाई जाती है। इस बार भी लगाई गई है। उन्होंने कहा की इससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए यह कदम सरकार द्वारा उठाया जाता है।






