शिमला : फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा, JSA परीक्षा में दूसरे की जगह देने पहुंचा था परीक्षा
शिमला के भराड़ी स्थित एक स्कूल में बनाये गए परीक्षा केंद्र में आयोजित जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरा व्यक्ति परीक्षा देने पहुंचा। लेकिन वहां तैनात स्टाफ ने जांच के दौरान उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में सदर थाना शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र अधीक्षक नितीश कुमार द्वारा शिकायत दी गई कि परीक्षा के दौरान एक युवक की फोटो व हस्ताक्षर वाले मूल अभ्यर्थी से मेल नहीं खा रहे थे। जांच के बाद पाया गया कि आरोपी युवक संदीप कुमार निवासी गांव व पोस्ट ऑफिस थुआ, जिला जींद (हरियाणा) उम्र 23 वर्ष परीक्षा में अजय कुमार नामक अभ्यर्थी की जगह बैठा था। परीक्षा में दूसरे की जगह बैठकर धोखाधड़ी करने का यह मामला सामने आते ही परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि संदीप कुमार ने जानबूझकर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा में शामिल होकर अनुचित लाभ प्राप्त करने की कोशिश की। शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके साथ ही असल अभ्यर्थी अजय कुमार की भूमिका की भी जांच की जा रही है।