शिमला: पूर्व सीबीआई निदेशक अश्वनी कुमार ने की आत्महत्या,मौके से सुसाइड नोट बरामद
Video Player
00:00
00:00
पूर्व सीबीआई निदेशक व नागालैंड के पूर्व राज्यपाल डॉ. अश्वनी कुमार ने शिमला स्थित अपने आवास में फंदा लगाकर की आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला स्थित ब्राक हास्ट में आवास में उनका शव लटका मिला है। एसपी शिमला मोहित चावला की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मामले में जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिनमें लिखा गया है कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं। खुदकुशी की इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।
डॉ अश्वनी कुमार अगस्त 2008 से नवंबर 2010 के बीच वह सीबीआई के निदेशक रहे। अश्वनी कुमार सीबीआई के पहले ऐसे प्रमुख थे जिन्हें बाद में राज्यपाल बनाया गया। मार्च 2013 में उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। हालांकि वर्ष 2014 में उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
Video Player
00:00
00:00