शिमला पुलिस ने बरामद की लाखों के मूल्य की तेंदुए की खाल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वन्य जीवों की तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
यहां पर शिमला पुलिस ने न्यू शिमला इलाके में एक घर से तेंदुए की 3 खालें और दांत -नाखून बरामद किए हैं। इन खालों की कीमत लाखों रुपए हैं। इस संबंध में दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक चोपाल व दूसरा उत्तराखंड का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है।

Reward smuggler arrested for selling rare leopard skin
जानकारी के अनुसार चैपाल निवासी गौरी दत्त (36) और उत्तराखंड के चंपावत निवासी भीम सिंह (50) न्यू शिमला में किराए के कमरों में रह रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों तस्करी से जुड़े हुए हैं। इस पर शिमला पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ उनके कमरे में दबिश दी। मौके से पुलिस को तेंदुए की 3 खाले और साथ में दांत-नाखून भी बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में इनके विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक