शिमला पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा फरार सजायाफ्ता कैदी

Spread the love

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी चंद घण्टों में शिमला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पिछले कल शनिवार दोपहर 3 बजे उपनगर बालूगंज से सटे तवी मोड़ पर पुलिस कर्मी को चकमा देकर फरार हो गया था। उस वक्त पुलिस के दो कांस्टेबल उसे आईजीएमसी में चिकित्सीय जांच से कंडा जेल ला रहे थे। लेकिन लघुशंका के बहाने पुलिसकर्मी को धक्का देकर वह फरार होने में कामयाब रहा। कैदी के फरार होने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और देर रात करीब 10 बजे उसे जुब्बड़हट्टी रोड स्थित दिव्या नगर में गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी लवकुश (29) नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 10 साल की सजा काट रहा है। पुलिस हिरासत से फरार होने पर आरोपी के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है और अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एएसपी शिमला नवदीप ने बताया कि फरार कैदी की देर रात गिरफ्तारी हुई है और उसके ख़िलाफ़ बालूगंज थाने में बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बता दें कि शिमला की जिला अदालत चक्कर ने फरार कैदी लवकुश को मार्च 2023 में दुष्कर्म का दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। अभियोजन पक्ष ने दोषी के खिलाफ पुलिस थाना सदर में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 511 एवं पोक्सो अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक