शिमला पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार…जनवरी में NDPS के 46 केस दर्ज, 85 नशा तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जनवरी महीने में 85 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत 46 मामले दर्ज कर कई बड़े ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त किया है। शिमला पुलिस के मिशन क्लीन के तहत चली इस मुहिम में कई कुख्यात गैंगों पर भी शिकंजा कसा गया है। इनमें शाही महात्मा गैंग, संदीप शाह गैंग, रंजन और राधे गैंग शामिल हैं।शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी के नेतृत्व में वर्ष 2025 की शुरुआत में ही ड्रग्स के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में यह मुहिम और तेज होगी ताकि शिमला को नशा मुक्त बनाया जा सके। पुलिस की नजर अब संदीप शाह गैंग के उन 25 प्रमुख ड्रग पेडलरों पर है जिनकी गिरफ्तारी जल्द होने वाली है।
पिछले 24 घंटों में भी हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
पिछले 24 घंटों में शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 अलग-अलग मामलों में 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अफीम, चरस, चिट्टा, स्मैक और 2 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि शिमला में नशे का कारोबार बेहद संगठित तरीके से चलाया जा रहा था और इसमें ऑनलाइन पेमेंट से लेकर सोशल मीडिया तक का इस्तेमाल किया जा रहा था।
शाह गैंग का सरगना संदीप शाह कोलकाता से चला रहा था ड्रग रैकेट
शिमला पुलिस को जांच में पता चला है कि शाह गैंग का सरगना संदीप शाह कोलकाता से चिट्टा (हेरोइन) की तस्करी का रैकेट चला रहा था। यह गिरोह यूपीआई, मैसेंजर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए पैसों का लेन-देन करता था। तस्करों के लिए पैसा पहले कोलकाता में जमा होता था, जिसके बाद दिल्ली से हेरोइन की सप्लाई की जाती थी। यह गिरोह उत्तर भारत के कई राज्यों में नशे की खेप को भेजता था। लेकिन इसका मुख्य टारगेट शिमला था।
ऑनलाइन माध्यम से हो रहा था नशे का कारोबार
जांच में यह भी सामने आया है कि नशा माफिया अब तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। यूपीआई पेमेंट, सोशल मीडिया चैट, ऑनलाइन बैंकिंग और कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए लेन-देन कर तस्कर पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन शिमला पुलिस ने साइबर टीम और खुफिया नेटवर्क के जरिए इन गिरोहों की पूरी श्रृंखला को उजागर कर दिया।