शिमला पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, चिट्टा तस्करी में 24 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार
शिमला पुलिस के चल रहे मिशन क्लीन-भरोसा अभियान के तहत नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने विभिन्न विभागों के 24 सरकारी कर्मचारियों को चिट्टा तस्करी और नशाखोरी में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी कर्मचारियों की सूची तैयार कर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग उठाई है।सूची में न केवल हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस के जवान, बल्कि डॉक्टर, बैंक प्रबंधक, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। शिमला पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह सरकारी कर्मचारी ही क्यों न हो।
शिमला पुलिस ने इस अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई हो। एसएसपी संजीव गांधी के निर्देशानुसार सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की गहन जांच के बाद 24 कर्मचारियों को चिट्टे के साथ पकड़ा गया। इसके बाद शिमला पुलिस प्रशासन ने उनकी सूची तैयार कर मुख्य सचिव को भेजी और सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की।