शिमला: तबलिगी जमात से लौटे 4 लोग नेरवा में गिरफ्तार
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज़ से नेरवा लौटने के बाद छुप कर रह रहे तबलीगी जमात के चार लोगों को शिमला के नेरवा इलाके में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बार-बार आग्रह के बाद इन्होंने अपने आने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी। जिसके बाद नेरवा पुलिस ने रविवार देर शाम चारों को इनके गांव से हिरासत में ले लिया है। इनके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अलावा आईपीसी की धाराओं 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा इन सभी को हिरासत में लेने के बाद सैंपलिंग व प्राथमिक उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला लाया गया है। इनकी पहचान गुलाम हुसैन (55) पुत्र बबाजदीन ग्राम बेलत, इब्राहिम (54) पुत्र रोशन दीन मूलशाक , लियाकत अली (50) पुत्र इल्म दीन ग्राम बीडी और वजीर (50) पुत्र हमजा ग्राम दाची के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें एक जमाती 18 मार्च तथा अन्य 3 जमाती 9 मार्च को दिल्ली से नेरवा लौटे थे। डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने बताया कि चारों जमातियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। सर्वप्रथम इनके कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे।
ऐसे करे कोरोना वायरस से बचाव, जरूर देखें वीडियो