Third Eye Today News

शिमला-ठियोग-रोहड़ू NH 705 बंद… चार सौ वाहन फंसे, सेब सीजन पर संकट

Spread the love

राजधानी शिमला के ठियोग और रोहड़ू को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-705 पिछले कल दोपहर करीब तीन बजे से पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। लगातार हो रहे भूस्खलन और भारी मात्रा में मलबा गिरने से यह महत्वपूर्ण मार्ग बंद हो गया है। इसके चलते हाईवे पर करीब चार सौ से अधिक वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं, जिनमें सेब से लदे ट्रक, निजी गाड़ियां और छोटे-बड़े वाहन शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मलबा गिरने के बाद से सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। हालांकि, अभी तक सड़क बहाल करने का काम शुरू नहीं हो पाया है। लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा हटाने का कार्य जोखिम भरा बन गया है, जिससे राहत और पुनः निर्माण कार्य में देरी हो रही है।

हाईवे के बंद रहने से सबसे ज्यादा असर बागवानों पर पड़ रहा है। इस समय सेब सीजन अपने चरम पर है और रोजाना हजारों पेटियां शिमला से मंडियों तक पहुंचाई जाती हैं। लेकिन सड़क अवरुद्ध होने से ट्रकों में लदा माल रास्ते में फंसा हुआ है। बागवानों का कहना है कि यदि समय पर सेब मंडियों तक नहीं पहुंच पाया, तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। सेब की ताजगी और गुणवत्ता लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रह पाती, ऐसे में उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है।

     स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भूस्खलन की समस्या बनी रहती है, लेकिन बारिश के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि सड़क को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि फंसे हुए वाहन और यात्रियों को राहत मिल सके। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे हाईवे पर अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। वहीं बागवान लगातार चिंता जता रहे हैं कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो सेब सीजन पर भारी संकट मंडरा सकता है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक