शिमला क्यारी बंगला के पास सड़क में आई दरार, रूट में ये हुए बदलाव
शिमला कालका राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर क्यारी बँगला के समीप दरार आने से यातायात के लिए पूरी तरह से बन्द हो गया है, जिसके जल्दी खुलने के आसार नहीं है।सम्बन्धित विभाग सडक बहाली में प्रयासरत है अत: जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि:- चन्डीगढ से शिमला जाने वाले वाहन निम्नलिखित रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं- 1.बरोटीवाला, पट्टा ,कुनिहार ,सायरी ,जुब्बडहट्टी व टूटू मार्ग से जा सकते हैं।
2.धर्मपुर से सुबाथु, गम्भरपुल ,जुब्बडहट्टी व टूटू. 3.सोलन से गिरीपुल, सैंज, छैला होकर
4.हल्के वाहन कन्डाघाट से साधुपुल, जुन्गा होकर शिमला. शिमला से नीचे की ओर आने वाले वाहन निम्नलिखित रास्तों का प्रयोग करें :- 1. मैहली से जुन्गा साधुपुल कन्डाघाट
2. शिमला, टूट, जुब्बडहट्टी, कुनिहार, पट्टा से बरोटीवाला बद्दी, चण्डीगढ़.
3. छैला से गिरिपुल सोलन.
4.वाकनाघाट से छौशा, देलगी, सुबाथु, धर्मपुर


शिमला कालका राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर क्यारी बँगला के समीप दरार आने से यातायात के लिए पूरी तरह से बन्द हो गया है, जिसके जल्दी खुलने के आसार नहीं है।सम्बन्धित विभाग सडक बहाली में प्रयासरत है अत: जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि:- चन्डीगढ से शिमला जाने वाले वाहन निम्नलिखित रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं- 1.बरोटीवाला, पट्टा ,कुनिहार ,सायरी ,जुब्बडहट्टी व टूटू मार्ग से जा सकते हैं।