छात्र संगठन एसएफआई का आरोप है कि सुबह एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने परिसर में उनके साथ मारपीट की. एसएफआई का कहना है कि इस विवाद में उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. वहीं, एबीवीपी का कहना है कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है, जिसमें उनके कार्यकर्ताओं को चोटें आई है. बता दें कि 2 दिन पहले भी कॉलेज परिसर में एबीवीपी और एसएफआई के बाच मारपीट का मामला सामने आया था. इस मामले में दोनों छात्र संगठनों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया था और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे. आज सुबह भी कॉलेज परिसर में दोनों छात्र संगठन आपस में भिड़ गए और दोनों संगठनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई.