शिमला के रामपुर में भालू की दहशत…
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में ग्राम पंचायत लालसा में 2 दिन से भालू का आंतक फैला हुआ है। भालू अंधेरे में आकर गांव के कई घरों को खासा नुकसान पहुंचा चुका है। यह भालू घरों के निचले हिस्सों में रखे मवेशियों व पालतू जानवरों तक पहुंचने की फिराक में दरवाजे तक को उखाड़कर अंदर जाने की कोशिश करता है।मिली जानकारी के मुताबिक, भालू ने अभी तक लालसा पंचायत के शांदल गांव में मैना देवी और केसर सिंह के घरों को खासा नुकसान पहुंचाया है। यहां भालू ने घर के साथ बने कठार को तहस नहस कर दिया। अंदर रखा सामान भी खुर्दबुर्द कर दिया। वहीं केसर सिंह के घर का भी यही हाल है। भालू ने घर के एक हिस्से को काफी नुकसान पहुंचाया।जिस तरह से भालू रिहायशी इलाकों में जाकर नुकसान कर रहा है, चिंता का विषय है। भालू एक चोर की तरह अंधेरे में आता है और घरों के दरवाजे और खिड़की तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास करता है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी है।

